Influencer पैसे कैसे कमाते है? (How Influencer Make Money)

How Influencer Make Money
How Influencer Make Money

दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की Social Media influencer बनने के लिए आपके किसी भी एक social media platform पर ज्यादा से ज्यादा follower होने चाहिए।

आपके पास जितने ज्यादा followers होंगे उतने ही सोशल मिडिया से पैसे कमाने के रास्ते आपके लिए खुल जायेंगे इसी लिए आपको शुरुवाती समय में मेहनत करने की आवश्यकता है। तो चलिए अब जानते है Social Media influencer पैसे कैसे कमाते हैं।

1. Promote Products

अगर आपके किसी भी social media platform पर ज्यादा follower बढ़ जाते हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनियां उनके product को promote करने के लिए आपको पैसे देती है।

जिससे उस company का product ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचता है और उनके product की sale बढ़ती है तो अगर आप भी एक Social Media influencer बन जाते है तो आपको भी product को promote करके पैसे कमाने का मौका मिलता है।

2. Affiliate Marketing

बहुत से Social Media influencer ऐसे हैं जो Affiliate Marketing की help से पैसे कमाते हैं अगर आप एक blogger हैं तो आप अपने blog पर Affiliate program run कर सकते हैं। आप किसी product को लेकर micro niche blog बनाकर उस पर मेहनत कर के पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दे की blogger भी Social Media influencer होते हैं।

अगर आप एक youtuber हैं तो आप अपने channel पर किसी भी product को लेकर video बनाकर उस product की link अपने विडिओ के description में देकर Affiliate Marketing कर सकते हैं। तो दोस्तों Social Media influencer, Affiliate Marketing के जरिये भी काफी अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं, जिसमें blogger और youtuber सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं।

3. Paid Promotions

दोस्तों आपने Instagram, Facebook जैसे social media platform पर बहुत से ऐसे Social Media influencer के post देखे होंगे जो अपनी post के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को promote करते हुए नजर आते हैं।

आपने ऐसे बहुत से memes pages , motivational pages देखे होंगे जो अन्य लोगो के pages को story के माध्यम से या post के माध्यम से promote करते हुए नजर आते हैं।

तो यह Social Media influencer अन्य account को promote करने के लिए उनसे पैसा लेता है यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है Social Media influencers के लिए money earn करने का, लेकिन इसके लिए आपके Instagram या Facebook account पर ज्यादा से ज्यादा follower होना आवश्यक है तभी आपको अन्य अकाउंट के paid promotions मिलेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*