Influencer कैसे बनें? (How to Become an Influencer)

How to Become an Influencer
How to Become an Influencer

अगर आप सोच रहे है कि इन्फ्लुएंसर कैसे बने? या आपको social media पर Famous बनना है, तो नीचे दी गई कुछ tips इसमें आपकी help कर सकती है ।

अपने knowledge को share करने के लिए social media एक सबसे अच्छा रास्ता होता है । अपने experience या subject के अनुसार एक सही social media platform का चुनाव करे , जहाँ आप अपना ज्ञान share कर सकते हैं।

जैसे आपको fashion से जुड़े articles share करना है तो Instagram आपके लिए बेहतर option हो सकता है। Facebook, Instagram, Twitter में से पहले किसी भी एक platform पर आपको पूरा focus करना चाहिए।

लोगो से social media पर कुछ ऐसा share करें, जिसमे आप expert हों, आपको उस क्षेत्र का ज्ञान और experience हो। आपको यह याद रखना चाहिए की आप लोगो को जो भी शेयर करेंगे उसमे आपका interest जरूर होना चाहिये। अपनी field में आपको पहले किसी विषय में expert बनना होगा ।

आप high quality content बनाए, बेहतर से बेहतर share करने की कोशिश करें। अपने content share करने में continuity बनाए रखे और उसे लोगो के बीच promote भी करें।

अपने social media पर लोगो के message का Reply करें। अपने followers के बीच active बने रहें और उनके बीच एक भरोसे को बनायें।

अपने field में लगातार research करते रहें, यह बहुत जरुरी है और popular हो रही चीज़ों और नए तरीकों के बारे में जानें। अपना original और बेहतर content बनायें, दूसरे के content को copy करने में वक्त बर्बाद ना करें। उसी रास्ते पर कार्य करे या कंटेंट बनाए, जिसमे आप experienced हों।

अपने social media followers का feedback देखें या सुनें और उसके according Improvement करते रहें। अपनी field से related अन्य Blog, News, Opinion आदि पढ़ते रहें।

आखिर में Influencer बनने के लिए बहुत संयम, समय, मेहनत बहुत important है। Social media पर लोगों से जुड़ने में काफी समय और मेहनत लगती है। यह आपका काफी समय ले सकता है, इसीलिए इस field में आपको रातो रात result मिलने के बारे में नही सोचना चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*